ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने WTC Final और एशेज से पहले काउंटी टीम के साथ किया करार, भारत दौरे पर किया था अच्छा प्रदर्शन 

India v Australia - 2nd Test: Day 1
पीटर हैंड्सकॉम्ब की चार साल के बाद राष्‍ट्रीय टेस्‍ट टीम में वापसी हुई

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने भारत (India Cricket team) के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और एशेज सीरीज (Ashes Series) में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के साथ करार किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक करार के तहत 6 अप्रैल से शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप के पहले दो महीने में हैंड्सकॉम्ब लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे।

याद दिला दें कि हैंड्सकॉम्ब को 2019 में एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी। चार साल के लंबे अंतराल के बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उनकी वापसी हुई। इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 29 की औसत से 145 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

हैंड्सकॉम्ब इस सप्‍ताह शेफील्ड शील्‍ड फाइनल में विक्‍टोरिया के लिए खेलेंगे। इसके बाद वो लंदन जाएंगे। हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्‍ट्रेलिया ए के आगामी न्‍यूजीलैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। हैंड्सकॉम्ब के लिए काउंटी का अनुभव नया नहीं है। इससे पहले वो डरहम, ग्‍लोसेस्‍टरशायर, मिडिलसेक्‍स और यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं।

पीटर हैंड्सकॉम्ब लीसेस्टरशायर में अजिंक्‍य रहाणे की जगह भरेंगे और चैंपियनशिप के पहले छह राउंड में उपलब्‍ध रहेंगे। रहाणे आईपीएल के कारण जून तक व्‍यस्‍त हैं। इसके बाद वो सीजन के दूसरे हाफ में चार दिवसीय और 50 ओवर क्रिकेट दोनों के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

लीसेस्टरशायर ने पहले रहाणे की जगह भरने के लिए पाकिस्‍तान के ओपनर अब्‍दुल्‍लाह शफीक से करार करने का फैसला किया था। मगर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज में शफीक का चयन हो सकता है, जिसके चलते वो उपलब्‍ध नहीं रह पाते। ऐसे में उनसे अनुबंध अंतिम पलों में नहीं किया गया।

ऑस्‍ट्रेलिया के कई क्रिकेटर्स इस साल काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले हैं। ऐसे में कई क्रिकेट पंडितों ने सवाल किया है कि इंग्लिश काउंटी एशेज सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों को लाल गेंद का अभ्‍यास कराएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications