5 Cricketers who died because of Cricket: क्रिकेट एक खूबसूरत खेल है, जिसे खेलने और देखने में भी मजा आता है। लेकिन कभी-कभी ये खेल जानलेवा भी साबित हो जाता है। क्रिकेट के मैदान पर गेंद से चोट लगने से कई खिलाड़ियो को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। इनमें ऑस्टेलिया के फिलिप ह्यूज के अलावा और भी कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस तरह की घटनाओं से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी तगड़ा झटका लगता है। इसी वजह से खिलाड़ियों को हमेशा सुरक्षा के लिए हर जरुरी सामान पहनने के लिए कहा जाता है। इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी जान गंवाई थी। 5 क्रिकेटर जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर गंवाई अपनी जान 1. रमन लांबा भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा के साथ क्रिकेट के मैदान पर हुए दर्दनाक हादसे को फैंस कभी नहीं भूल सकते। 20 फरवरी, 1998 को लांबा बांग्लादेश के ढाका में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे। अबहनी और मोहम्डन क्लब के बीच खेले गए इस मैच में रमन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी बल्लेबाज ने तेज शॉट खेला और गेंद उनके माथे पर आकर लगी। शॉट लगने के बाद रमन वहीं गिर पड़े लेकिन थोड़े समय बाद वह उठे और मैदान से बाहर चले गए। ड्रेसिंग रूम में जब उनकी हालत बिगड़ी, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तीन दिन के बाद उन्होंने 23 फरवरी को दम तोड़ दिया था। रमन लांबा ने भारत के लिए 5 टेस्ट और 32 वनडे खेले थे। 2. वसीम राजा पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम राजा की मैच के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से मौत हुई थी। 2006 में बकिंघमशायर में सरे ओवर 50s का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उनहोंने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे खेले थे। 3. डैरेन रेंडल दक्षिण अफ्रीका के क्लब क्रिकेटर डैरेन रेंडल के साथ क्रिकेट के मैदान पर 2013 में हादसा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और फिर उनके मरने की खबर सामने आई थी। 4. फिलिप ह्यूजऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत 27 नवंबर, 2014 को हुई थी। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया था। सिडनी में घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में ह्यूज 63 रन पर बल्लेबाजी कर रह थे। उसी दौरान वह न्यू साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक गेंद को हुक करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी लगी थी। बाउंसर लगने के बाद ह्यूज ने पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए थे। इसके बाद इलाज के दौरान पता चला था कि उनकी दिमाग की एक खास नस पर को लगी थी, जिससे भारी नुकसान हुआ था, जो उनकी मौत का कारण भी बनी। 5. रेमंड वॉन शूर नामीबिया के रेमंड वॉन शूर की 2015 में को घरेलू टूर्नामेंट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरी करवाया गया था, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। वह सिर्फ 25 साल के थे।