Phil Salt Record : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना। इस मैच में फिल साल्ट ने आईपीएल के एक सीजन में इडेन गार्डेन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान बनाया। उन्होंने इस मामले में केकेआर के ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा।
आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए। इस हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं केकेआर की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
टार्गेट का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला एकदम आसान कर दिया। केकेआर की टीम सिर्फ 154 रनों के टार्गेट का ही पीछा कर रही थी लेकिन फिल साल्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही साल्ट ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
फिल साल्ट ने तोड़ा सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड
वो अब आईपीएल के एक सीजन में इडेन गार्डेन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिल साल्ट अभी तक 6 पारियों में 344 रन बना चुके हैं। जबकि सौरव गांगुली ने इडेन गार्डेन के मैदान में साल 2010 में 7 पारियों में 331 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केकेआर के आंद्रे रसेल हैं। उन्होंने आईपीएल 2019 के सीजन में 7 पारियों में 311 रन बनाए थे। जबकि चौथे नंबर पर क्रिस लिन हैं। उन्होंने 2018 में 9 पारियों में 303 रन बनाए थे। हालांकि फिल साल्ट अब सबसे आगे निकल गए हैं।