पिछले सीजन मैंने...फिल साल्ट ने आईपीएल ऑक्शन में नहीं चुने जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

फिल साल्ट इससे पहले दिल्ली की टीम में थे (Image Credits: Twitter)
फिल साल्ट इससे पहले दिल्ली की टीम में थे (Image Credits: Twitter)

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर फिल साल्ट (Phil Salt) के लिए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान बोली नहीं लगी और वो अनसोल्ड रहे। फिल साल्ट के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साल्ट के मुताबिक उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनका चयन ऑक्शन में हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

फिल साल्ट की अगर बात करें तो इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान 9 मैचों में 163 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे और दो अर्धशतक भी लगाए थे। हालांकि कैपिटल्स ने इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए साल्ट ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रखी थी लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई।

फिल साल्ट इस वक्त वेस्टइंडीज में मौजूद हैं, जहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। वहां पर वो लगातार दो शतक लगा चुके हैं। साल्ट ने तीसरे टी20 में भी शतक लगाया था और चौथे टी20 मुकाबले में भी धुआंधार तरीके से एक और शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 57 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली।

मुझे IPL में चुने जाने की उम्मीद थी - फिल साल्ट

हालांकि इन बेहतरीन पारियों के बावजूद साल्ट का चयन आईपीएल में नहीं हुआ और इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। साल्ट ने कहा,

ये काफी कंफ्यूज कर देने वाली सुबह थी। मुझे उम्मीद थी कि मेरा चयन हो जाएगा, क्योंकि मैं पिछले साल आईपीएल में खेला था और अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

आपको बता दें कि फिल साल्ट के बेहतरीन शतक की बदौलत इंग्लैंड ने त्रिनिदाद में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 75 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 267 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 इंटरनेशनल का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इस टार्गेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 192 रन बनाकर सिमट गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications