भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों हॉस्पिटल में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। पिछले साल के खत्म होने के ठीक एक दिन पहले ऋषभ पंत अपनी कार के खतरनाक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उनकी चोट को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने साफ़ कर दिया कि यह खिलाड़ी आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का हिस्सा नहीं होगा। ऐसे में अब टीम के पास एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढना होगा जो पंत की भरपाई कर सके। इसको लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अहम प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने फिल साल्ट (Phil Salt) के नाम का सुझाव दिया है।
बता दें कि फिल साल्ट इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी-ऑक्शन में खरीद था। वह दक्षिण अफ्रीका में हो रही SA20 लीग खेलने में व्यस्त हैं, जहाँ उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए गुरुवार को जबरदस्त पारी खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 77 रन जड़े और अपनी टीम की 23 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई।
फिल साल्ट पूरी कर सकते हैं ऋषभ पंत की कमी - प्रज्ञान ओझा
फिल साल्ट को मिनी ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। बाएं हाथ के स्पिनर का मानना है कि फिल सॉल्ट में वो काबिलियत है, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की कमी पूरा कर सकते हैं। प्रज्ञान ओझा ने कहा,
सबसे अहम बात यह है कि जब आप उनकी सहयोगी फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हैं, तो जिस स्थिति में वे हैं, उन्हें साल्ट जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी, जिस तरह से उन्होंने यहां डिलीवर किया है। और मुझे लगता है कि ये सभी थिंक टैंक उन्हें एक संसाधन के रूप में देख रहे होंगे जहां वह आकर उन पहेलियों को ठीक कर सकते हैं, जिनमें उनके पास एक छोटा सा अंतर है।
ऋषभ पंत के बाहर होने की वजह से टीम को एक कप्तान की भी खोज करनी पड़ेगी और इस जिम्मेदारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर को सबसे आगे माना जा रहा है।
