Phil Simmons to continue with Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2027 वनडे विश्व कप के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने हेड कोच फिल सिमंस के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा दिया है। अब 2027 में होने वाले इस विश्व कप तक सिमंस बांग्लादेश के हेड कोच बने रहेंगे। अक्टूबर 2024 में यह जिम्मेदारी संभालने वाले सिमंस का कॉन्ट्रैक्ट फरवरी 2025 तक ही था। चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बीसीबी ने विचार किया और अब इसे बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाई थी और बिना कोई मैच जीते पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।
कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने के बाद सिमंस ने कहा, लंबे समय तक बांग्लादेश क्रिकेट के साथ काम करने का मौका मिलने को लेकर मैं काफी खुश हूं। टीम के पास बहुत सारा टैलेंट है और मुझे भरोसा है कि हमारे पास बड़ी चीज हासिल करने की क्षमता है। मैं आगे के सफर के बारे में सोच रहा हूं। पहले ही कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके होने से मुझे टीम के अंदर अच्छाइयां दिखती हैं। खेल को लेकर उनकी स्किल और पैशन मुझे रोज प्रेरित करती है। साथ मिलकर हम बांग्लादेश क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले सकते हैं और कुछ स्पेशल बना सकते हैं। बांग्लादेश टीम के साथ पिछले कुछ महीनो में मैंने काफी कुछ हासिल किया है।
सिमंस के बांग्लादेश का हेडकोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहली ही सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें उनके घर में दोनों टेस्ट मैचों में करारी हार दी थी। एक टेस्ट तो उन्होंने पारी के अंतर से जीता था। इसके बाद UAE में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें 2-1 से हार मिली थी। उन्होंने दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा भी किया था। इस दौरे पर पहले दोनों टेस्ट और फिर लगातार तीनों वनडे मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। सीरीज में पहले पांच मैच लगातार हारने के बाद बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में तीनों मैच लगातार जीतकर वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था।