ऋषभ पंत ने साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर का पहला मुकाबला बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद साल 2018 में पंत ने पहले टेस्ट और फिर अपने वनडे करियर की शुरुआत की।
आपतो बता दें कि ऋषभ पंत जहां ने अपना पहला वनडे और टेस्ट खेला, तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के जरिए अपने वनडे करियर की शुरुआत की। अभी तक अपने छोटे से करियर में ही पंत ने काफी उतार-चढ़ाव देख लिया है। इस बीच जहां 2019 का वर्ल्ड कप खेले, तो एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें तीनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है।
हालांकि अपनी फिटनेस और फॉर्म को बेहतर करते हुए ऋषभ पंत ने जबरदस्त वापसी की और इस समय वो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच भी जिताए हैं।
इस आर्टिकल में ऋषभ पंत द्वारा तीनों फॉर्मेट में बनाए गए सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नजर डालेंगे:
#) ऋषभ पंत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं
1) पहला अर्धशतक vs वेस्टइंडीज, चेन्नई 2018
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 नवंबर 2018 को चेन्नई में तीसरा टी20 खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अंत में भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।
2) दूसरा अर्धशतक vs वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2019
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 अगस्त को सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला प्रोविडेंस में खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65* रन बनाए और अंत में भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीता था।
#) ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में तीन अर्धशतक लगाए हैं
1) पहला अर्धशतक vs वेस्टइंडीज, चेन्नई 2019
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई में सीरीज का पहला वनडे खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 69 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए। भारतीय टीम इस मैच को 8 विकेट से हार गई थी।
2) दूसरा अर्धशतक vs इंग्लैंड, पुणे 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच 26 मार्च को पुणे में सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। भारतीय टीम इस मैच को 6 विकेट से हार गई थी।
3) तीसरा अर्धशतक vs इंग्लैंड, पुणे 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच 28 मार्च को सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 62 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीता था।
#) ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं
1) पहला टेस्ट शतक vs इंग्लैंड, द ओवल 2018
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में टेस्ट सीरीज का 5वां मैच खेला गया था। मैच की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार जड़ते हुए 114 रनों की पारी खेली, लेकिन वो मैच भारतीय टीम 114 रनों से हार गई थी।
2) दूसरा टेस्ट शतक vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2019
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी 2019 में सिडनी में चौथा टेस्ट खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 159* रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन अंत में यह मैच ड्रॉ रहा था।
3) तीसरा टेस्ट शतक vs इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में मार्च 2021 में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। भारत ने इस मैच को एक पारी के अंतर से जीता था।