साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर पियूष चावला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की काफी तारीफ की है। पियूष चावला के मुताबिक रोहित और कोहली मिलकर टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं और ये काफी अच्छी चीज है।
भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। ये मुकाबला सिर्फ दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई थी और मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए थे। जवाब में दूसरी पारी में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम के बेहतरीन शतक की बदौलत 176 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए। टीम इंडिया को इस तरह से जीत के लिए 79 रनों का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पियूष चावला ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस टूर पर वनडे और टी20 मैचों में हिस्सा नहीं लिया था और केवल टेस्ट सीरीज में ही खेला। पियूष चावला ने इसको लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप इन दोनों ही प्लेयर्स से पूछें तो ये टेस्ट क्रिकेट को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हैं। जब आप रोड पर जाते हैं, गलियों में जाते हैं तो फिर कोई नहीं कहता है कि वो (कोहली) वनडे क्रिकेटर हैं या टी20 क्रिकेटर हैं। हर कोई ये कहता है कि वो टेस्ट क्रिकेटर हैं। इससे काफी फर्क पड़ता है। इसी वजह से इन क्रिकेटरों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। ये टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते थे, क्योंकि इन्हें पता है कि साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीत हासिल करना काफी मुश्किल होता है।