पियूष चावला का दमदार प्रदर्शन, भुवनेश्वर कुमार हुए फ्लॉप; नितीश राणा की टीम को मिली जीत

पियूष चावला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh)
पियूष चावला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh)

Lucknow Falcons vs Noida Super Kings : यूपी टी20 लीग 2024 का छठा मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और लखनऊ फालकन्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ टीम के भुवनेश्वर कुमार फ्लॉप रहे, जबकि नोएडा के पियूष चावला ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। बारिश की वजह से मैच को 12-12 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फालकन्स ने निर्धारित 12 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। लखनऊ फालकन्स की यह लगातार दूसरी हार है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ फालकन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभय चौहान सिर्फ 1 ही रन बना सके। वहीं हर्ष त्यागी 8 ही रन बना पाए। हालांकि समर्थ सिंह ने जरूर 21 गेंद पर 32 रन बनाए। प्रियम गर्ग भी फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। कार्तिकेय सिंह 12 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाया। नोएडा की तरफ से पियूष चावला ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

कप्तान नितीश राणा नहीं खेल पाए बड़ी पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। नोएडा ने 56 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान नितीश राणा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 8 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मोहम्मद शरीम ने 11 गेंद पर 20 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। आखिरी 11 गेंद पर 21 रन चाहिए थे। इसके बाद प्रशांत वीर ने 9 गेंद पर नाबाद 16 और बॉबी यादव ने 7 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

आखिरी ओवर काफी रोमांचक हो गया था लेकिन नोएडा की टीम ने किसी तरह आखिरी गेंद पर जाकतर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ के लिए भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे रहे। उन्होंने अपने 2 ओवर में 28 रन दे दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now