T20 World CUP के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज के नाम बड़ा रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में इन प्लेयर्स ने जीता है ये अवॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में इन प्लेयर्स ने जीता है ये अवॉर्ड

Player of the Tournament of All T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होगा। इस वक्त सभी टीमें वेस्टइंडीज और यूएसए में हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया भी इस वक्त अमेरिका में ही है। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के कई सारे संस्करण हुए हैं और कई सारी टीमों ने टाइटल भी जीता है।

अगर हम बात करें तो सबसे पहले भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने भी इस खिताब को अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप के हर एक संस्करण के दौरान कई सारे प्लेयर्स का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे।

हम आपको इस आर्टिकल में 2007 से लेकर अभी तक के टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी (2007) - पाकिस्तान की टीम 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में रनर अप रही थी। उन्हें फाइनल मैच में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने 91 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी लिए थे।

तिलकरत्ने दिलशान (2009) - श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को टी20 वर्ल्ड कप 2009 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 317 रन बनाए थे।

केविन पीटरसन (2010) - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को 2010 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने 6 पारियों में कुल मिलाकर 248 रन बनाए थे।

शेन वॉटसन (2012) - साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में शेन वॉटसन को ये अवॉर्ड मिला था। उन्होंने उस वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा 249 रन बनाए थे।

विराट कोहली (2014) - टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 में ये अवॉर्ड जीता था। उन्होंने उस सीजन सबसे ज्यादा 319 रन बनाए थे।

विराट कोहली (2016) - विराट कोहली ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता था और ये कारनामा करने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में 273 रन बनाए थे।

डेविड वॉर्नर (2021) - ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और इसमें डेविड वॉर्नर का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने कुल 289 रन बनाए थे।

सैम करन (2022) - इंग्लैंड ने 2022 में एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता और इसमें सैम करन का योगदान अहम रहा था। उन्होंने 13 विकेट लेने के अलावा टीम के लिए उपयोगी रन भी बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications