#4 क्रिस गेल
वेस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। इस खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल से टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनाये हैं और मौजूदा वर्ल्ड कप में भी उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी। गेल ने वर्ल्ड कप में अब तक 28 मुकाबले खेले हैं और 920 रन बनाये हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं।
#5 मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मुशफिकुर रहीम भी वर्ल्ड कप के हर संस्करण में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। रहीम अपनी टीम के लिए एक जबरदस्त खिलाड़ी साबित हुए हैं लेकिन वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन उनकी काबिलियत के अनुरूप नहीं रहा है। रहीम ने 28 मैचों में 307 रन बनाये हैं और उनके नाम एक भी शतक और अर्धशतक नहीं दर्ज है।
#6 महमूदुल्लाह
35 वर्षीय महमूदुल्लाह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं और टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह भी बना ली है। महमूदुल्लाह टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान देते हुए नजर आते हैं और सुपर 12 में टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए इनका अच्छा करना काफी जरूरी है। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इस खिलाड़ी ने 25 मैचों में 284 रन और 8 विकेट हासिल किये हैं।