अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार बड़े नामों को खेलते हुए देखकर ऐसा सोचा नहीं जाता कि ये बाद में किसी दूसरी टीम के लिए भी खेलेंगे। ऐसा कई बार हुआ है जब एक टीम से कुछ सालों तक खेलने के बाद वही खिलाड़ी दूसरे देश में जाकर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है। दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में जाकर खेले हैं। इसके अलावा भी अन्य देशों से कुछ नाम इधर उधर हुए हैं।
दो देशों से टी20 क्रिकेट खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
एड जॉयस (इंग्लैंड, आयरलैंड)
ल्युक रोंकी (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड)
डर्क नैन्स (नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया)
बॉयड रैंकिन (आयरलैंड, इंग्लैंड)
रूलोफ वैन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स)
मार्क चैपमैन (हांगकांग, नीदरलैंड्स)
जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज, यूएसए)
इजातुल्लाह दौलतजई (अफगानिस्तान, जर्मनी)
हेडन वॉल्श जूनियर (यूएस, वेस्टइंडीज)
डेविड विसे (दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया)
अमजद खान (इंग्लैंड, डेनमार्क)
रस्टी थेरोन (दक्षिण अफ्रीका, यूएसए)
जेड डर्नबैक (इंग्लैंड, इटली)
माइकल रिपोन (नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड)
डेनियल जैकिल (जिम्बाब्वे, मलावी)
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अभी तक 15 खिलाड़ी दो देशों की तरफ से खेल चुके हैं, वहीं अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो अभी तक 14 खिलाड़ी दो देशों की तरफ से खेल चुके हैं। इनमें गुल मोहम्मद, अब्दुल हफ़ीज़ कारदार और आमिर इलाही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी टेस्ट खेला।