#3. युवराज सिंह
37 वर्षीय करिश्माई ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 304 एकदिवसीय मैचों में 36.56 की औसत और 87.68 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 8701 रन बनाए हैं।
युवराज ने अपना वनडे डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ किया था और 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
चंडीगढ़ में जन्मे इस आलराउंडर ने कई बार भारत को संकट से निकालकर विजय दिलाई है। बल्ले के साथ उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है और अपने पूरे वनडे करियर में उन्होंने 111 विकेट चटकाए हैं। विश्व कप 2011 में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 362 रन बनाये और 15 विकेट लिए थे। अपने इस प्रदर्शन की वजह से युवी को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का सम्मान मिला था।
लेकिन इस विश्व के बाद उन्हें कैंसर के इलाज के लिए उन्हें कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। हालाँकि,उन्होंने बाद में भारतीय टीम में वापसी तो की लेकिन कभी भी पहले जैसी फॉर्म दोबारा नहीं पा सके, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
वर्तमान में वह रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। अभी भी युवी ने टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ी नहीं है और वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं।