#6. इरफान पठान
अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में इरफान पठान भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालते थे। बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत के लिए 120 वनडे मैच खेले हैं और 23.39 की औसत से और 79.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1544 रन बनाए हैं। गुजरात में जन्मे इस खिलाड़ी ने वनडे में 5.27 की इकोनॉमी रेट के साथ 173 विकेट लिए हैं।
उन्होंने भारत को 2007 में खेला गया टी-20 विश्व को जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह 2004-2006 तक भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे, लेकिन उसके बाद टीम से अंदर-बाहर होते रहे, अंततः 4 अगस्त 2012 को उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला और उसके बाद दोबारा कभी भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
पठान ने किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल), चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, और गुजरात लायंस जैसी विभिन्न आईपीएल टीम का प्रतिनिधित्व किया है। पठान के नाम अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती 1059 दिनों में 1000 एकदिवसीय रन और 100 एकदिवसीय विकेट लेने का दिलचस्प विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।
फिलहाल, इरफान पठान रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहे हैं।