#7. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान ऑफ स्पिनरों में से एक रहे हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने 17 अप्रैल 1998 को अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था।
दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने 236 एकदिवसीय मैचों में 4.31 की शानदार इकोनॉमी रेट से 269 विकेट चटकाए हैं। भज्जी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 को खेला था। गेंद के अलावा उन्होंने बल्ले से भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और अपने वनडे करियर में 1237 रन बनाए हैं।
जालंधर में जन्मे इस खिलाड़ी ने 10 साल तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला और फिर आईपीएल सीज़न 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में चुना। अगले आईपीएल के लिए भी चेन्नई ने उन्हें टीम में बरकरार रखा है।
आईपीएल में खेलने के अलावा, हरभजन नियमित रूप से क्रिकेट पर आधारित विभिन्न प्री-मैच टॉक शोज़ में भाग लेते देखे जा सकते हैं और ट्विटर के माध्यम से भी क्रिकेट पर अपनी राय देते हैं।