#9. प्रज्ञान ओझा
भुवनेश्वर में जन्मे प्रज्ञान ओझा भारतीय टीम में कभी भी अपने पूरे कौशल के साथ प्रदर्शन नहीं कर सके। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने अपनी क्रिकेट करियर में सिर्फ 18 एकदिवसीय मैच खेले और 4.47 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए।
32 वर्षीय स्पिनर ने भारतीय टीम की ओर से 34 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
दिसंबर 2014 में, ओझा के गेंदबाज़ी एक्शन को अवैध पाया गया जिसके बाद उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर रोक लग गई। हालांकि, जनवरी 2015 में परीक्षण पास करने के बाद, ओझा को एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इजाज़त मिल गई।
32 वर्षीय गेंदबाज़ वर्तमान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं। ओझा ने 24 जुलाई 2012 को भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था।