4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मिला 'मैन ऑफ़ द मैच'

Related image

#2 इरफान पठान (वनडे)

Ad
Image result for irfan pathan odi

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जब इरफान पठान ने कदम रखा था तब उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रर्दशन करके जीत दिलाई थी तब उनकी तुलना एक समय पे पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ वसीम अकरम से होने लगी थी । इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था । उस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान ने बल्ले से 28 गेंदो पर 29 रनों की उपयोगी पारी खेलके टीम को 294 रन तक पहुॅचाया था । उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रर्दशन किया था । इरफान ने अपने दस ओवरो में 61 रन देकर पांच विकेट झटके थे और भारत वे मैच 20 रनों से जीत गया था । इरफान को आलरांउड प्रर्दशन से मैन ऑफ़ द मैच मिला था ।

Ad

#1 अमित मिश्रा (वनडे)

Image result for amit mishra odi man of match pic

भारत के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा जो लगभग क्रिकेट में सभी प्ररुपो में अच्छा प्रर्दशन करते हैं उन्होंने अपने खेले गए आखिरी वनडे मैच में मैन ऑफ़ द मैच हासिल किया था । मिश्रा ने अपना अखिरी वनडे मुकाबला 2016 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध विशाखापट्टनम में खेला था । उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 269 रन बनाए थे ।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 79 रनों पे सिमट गई । गेंदबाजी में तब अमित मिश्रा ने कुल छह ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और भारत को 3-2 से वनडे सीरीज भी जिताई थी । उस मैच में मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी मिला था उस सीरीज में मिश्रा ने 15 विकेट झटके थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications