2010 सौरभ तिवारी
आईपीएल के तीसरे सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब सौरभ तिवारी को मिला था । सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने पहले आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया था । पहले दो सीजन में सौरभ तिवारी को खेलने का मौका कम मिला मगर साल 2010 के आईपीएल सीजन में तिवारी ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रर्दशन किया था । उन्होंने उस सीजन में 16 मैचों में 29.92 की औसत से 419 रन बनाए जिसमे तीन अर्धशतक शामिल हैं । इस सीजन के बाद सौरभ तिवारी साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हो गए । आरसीबी के लिए खेलते हुए सौरभ तिवारी का प्रर्दशन बेहद खराब रहा और बाद में उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया । 2015 के आईपीएल में तिवारी दिल्ली कैपिटल्स,2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस् और 2017 & 2018 में फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने । 2019 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया ।
2011 इकबाल अब्दुल्ला
आईपीएल के चौथे सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब इकबाल अब्दुल्ला को मिला था । इकबाल अब्दुल्ला को आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था । उन्होंने 2011 आईपीएल सीजन में 16 विकेट लेकर इर्मजिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था ।
इकबाल अब्दुल्ला एक बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं और अपनी फिरकी से उन्होंने शानदार प्रर्दशन किया था । अब्दुल्ला पहले पांच सीजन केकेआर से खेले उसके बाद वो साल 2014 में राजस्थान रॉयलस और 2015 से लेकर 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने । 2017 आईपीएल सीजन के बाद इकबाल अब्दुल्ला को आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला । वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हैं ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।