2012 मंदीप सिंह
आईपीएल के पांचवें सीजन में इर्मजिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब मंदीप सिंह को मिला था। मनदीप ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात 2010 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए की थी उसके बाद साल 2011 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था । पंजाब के लिए मंदीप ने 2012 आईपीएल सीजन में शानदार प्रर्दशन किया था । उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 27.00 की औसत से 432 रन बनाए जिसमे दो अर्धशतक शामिल हैं । मंदीप चार साल तक पंजाब टीम का हिस्सा रहे उसके बाद साल 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया और चार सीजन तक टीम में रहे । 2019 आईपीएल में मंदीप फिर से किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बन गए ।
2013 संजू सैमसन
आईपीएल के छठे सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब संजू सैमसन को मिला था । सैमसन का यह पहला आईपीएल सीजन था जिसमे उन्होंने शानदार प्रर्दशन किया था । सैमसन ने 2013 आईपीएल में 11 मैचों में 25.75 की औसत से 206 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं । सैमसन पहले तीन आईपीएल में राजस्थान रॉयलस का हिस्सा रहे उसके बाद साल 2016 में राजस्थान रॉयलस के प्रतिबंध के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने । 2018 आईपीएल में वह फिर राजस्थान रॉयलस टीम से जुड गए ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।