2016 मुस्ताफ़िजुर रहमान
आईपीएल के नौवें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब मुस्ताफ़िजुर रहमान को मिला था। इस खिताब को जितने वाले वह पहले विदेशी खिलाड़ी बने । मुस्ताफ़िजुर ने 2016 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शानदार प्रर्दशन किया था और अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जीताने में अहम रोल अदा किया। मुस्ताफ़िजुर ने 2016 आईपीएल में 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे । मुस्ताफ़िजुर हैदराबाद के लिए दो सीजन खेले उसके बाद साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया । 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया ,वह इस सीजन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं ।
2017 बेसिल थम्पी
आईपीएल के दसवें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब बेसिल थम्पी को मिला था। थम्पी ने 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस का हिस्सा रहे । उन्होंने उस सीजन में शानदार प्रर्दशन किया था । थम्पी ने 12 मैचों में 11 विकेट लिए थे । 2017 आईपीएल सीजन के बाद गुजरात का आईपीएल से करार खत्म हो गया। थम्पी 2018 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए । उस सीजन में थम्पी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया । उन्होंने उस सीजन के एक मैच में अपने चार ओवरों में 70 रन देकर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए । 2019 आईपीएल में भी हैदराबाद ने उन्हें रिटेन किया हैं ।
2018 ऋषब पंत
आईपीएल के 11वें सीजन के इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब ऋषब पंत के नाम रहा । पंत ने 2018 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए शानदार प्रर्दशन किया था । उन्होंने 14 मैचों में 35.65 की औसत से 684 रन बनाए जिसमे पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं । उन्होंने विकेट पिछे 15 कैच और 5 स्टंप्स किए हैं। ऋषब आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे । पंत के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी दिल्ली आईपीएल 2018 की अंक तालिका में सबसे नीचे रही । उनके इसी प्रर्दशन के बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली । पंत इसी प्रर्दशन को 2019 आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।