1.विराट कोहली
भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने पिछले पांच सालों में क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना दबदबा बनाया हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। वह पिछले 5 सालों में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कुल 192 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह इस दौरान 28 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं, जो बाकी सभी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है।
नोट: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट 196 मैचों में 16 बार ही यह खिताब जीत पाए हैं। वह इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। 138 मैचों में 16 बार मैन ऑफ द मैच बनकर स्टीवन स्मिथ छठे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।