श्रीलंका टीम को भारत दौरे (IND vs SL) पर 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होनी है, जिसका पहला मैच मंगलवार, 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया है, साथ ही भारत में भारतीय टीम के खिलाफ एक बड़ी चुनौती बताया।
2021 में श्रीलंका ने भारत में भारतीय टीम का सामना तीन मैचों की टी20 सीरीज में किया था और मेहमान टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल दसुन शनाका की टीम ने भारतीय टीम को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में हराते हुए, अपना दमखम दिखाया था। हालाँकि,टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम भारत के खिलाफ जरूर अच्छा खेल दिखाना चाहेगी।
दसुन शनाका ने जताई अच्छी सीरीज की उम्मीद
श्रीलंका के कप्तान ने मुंबई में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना मुश्किल है। उन्होंने कहा,
पहला मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत ने अपना लाइनअप पूरी तरह से बदल दिया है। हमारे कैंप में कुछ अनुभव भी है। हम पहले मैच को लेकर उत्सुक हैं, हमें पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो अन्य मैचों के लिए लय तय करता है। हमारा विश्व कप अच्छा नहीं रहा था, इसलिए हम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमारे कई सुपरस्टार्स ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन जब एशिया की बात आती है, तो हम परिस्थितियों और पिचों को अच्छी तरह से जानते हैं। अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। भारत हमेशा एक बेहतर टीम है, हमें भारत के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। भारत में भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन हमारे पास अच्छी टीम है और हम अच्छी सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं।