Matheesha Pathirana on Playing For CSK : श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे अपने लिए भगवान का एक तोहफा कहा है। पथिराना के मुताबिक सीएसके की तरफ से खेलने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से चेंज हो गई। पहले उन्हें किसी भी टीम में मौका नहीं मिलता था लेकिन अब हर एक टीम में शामिल किया जाने लगा।
मथीशा पथिराना ने श्रीलंका के लिए अभी तक 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 17 और 14 विकेट उन्होंने लिए हैं। पथिराना ने वनडे में अपना डेब्यू 2023 और टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू अगस्त 2022 में किया था। हालांकि आईपीएल में खेलने के बाद ही मथीशा पथिराना को श्रीलंका टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। पथिराना ने आईपीएल में डेब्यू 2022 के सीजन में किया था। इसके बाद वो पिछले तीन सीजन से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेल रहे हैं।
CSK की तरफ से खेलने के बाद हर कोई मुझे जानने लगा - मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना ने स्पोर्टस्टार के साथ हालिया इंटरव्यू में बताया कि किस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। उन्होंने कहा,
अंडर-19 खेलने के बाद मुझे श्रीलंका के किसी भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि जैसे ही मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया, मेरा सेलेक्शन श्रीलंका की मेन टीम में हो गया। सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए भगवान का एक तोहफा है। जब तक मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेला था, ज्यादा लोग मुझे नहीं जानते थे। माही भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए काफी स्पेशल है, खासकर जब आप श्रीलंका से हों।
आपको बता दें कि मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं और इस दौरान 34 विकेट चटकाए हैं। 28 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने सीएसके को टाइटल जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।