PM Narendra Modi meeting with Team India: भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीतकर अपने वतन वापस लौटी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने पीएम आवास पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान मोदी की भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक लम्बी बैठक चली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है।
मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा अनोखे अंदाज में ट्रॉफी लेने जाने का कारण
इस मुलाकात के दौरान पीएम ने बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से खुलकर बात की और उनसे कुछ सवाल भी पूछे। मोदी ने रोहित से ट्रॉफी कलेक्ट करते समय किये गए अनोखे डांस का कारण भी पूछा और उन्होंने अंदाजा लगाया कि हिटमैन को ये आईडिया जरूर युजवेंद्र चहल ने ही दिया होता। मोदी ने चहल की तरह देखते हुए कहा, 'ये चहल का आईडिया था ना। इतने सुनते ही सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।'
आप भी देखें यह वीडियो:
इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा, 'जी सिर चहल और कुलदीप यादव का। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि इन दोनों ने कहा कि सब ट्रॉफी लेने के लिए काफी साधारण तरीके से चलकर जाते हैं, लेकिन आप स्लो मोशन में चलकर जाओगे तो कुछ अलग लगेगा। इसी वजह से मैं उस तरह से चलकर गया था। हालांकि, कुलदीप यादव ने बाद में कहा कि जैसे मैंने रोहित भाई को सिखाया था उन्होंने वैसा नहीं किया था।
इसके अलावा रोहित ने प्रधानमंत्री को मैच जीतने के बाद बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने की वजह के बारे में बताया था। रोहित ने कहा कि वो पल मेरे लिए काफी खास था और मैं उसकी याद अपने साथ रखना चाहता था। इसी वजह से मैंने पिच की मिट्टी खाकर उसे महसूस किया था। रोहित का जवाब सुनने के बाद पीएम भी काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि ऐसा काम तो सिर्फ कोई भारतीय खिलाड़ी ही कर सकता है।
पीएम से मिलने के बाद पूरी टीम मुंबई पहुंची थी और विक्ट्री परेड की। वानखेड़े स्टेडियम में भारत के टी20 चैंपियन बनने का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया गया था, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।