PM Narendra Modi Conversation with Team India: 4 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का टाइटल जीतने वाली टीम से दिल्ली में अहम बैठक की। इस मुलाकात के दौरान मोदी ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम के अन्य सभी सदस्यों को बधाई दी। इस बैठक का पूरा वीडियो सामने आ गया है, जिसे पीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
गौरतलब हो कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत को छीना था, उससे मोदी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने देशवासियों को इस ख़ुशी को देने के लिए पूरी भारतीय टीम का आभार व्यक्त किया।
राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी का टीम से मुलाकात करने का समय देने के लिए उनको शुक्रिया कहा। द्रविड़ ने कहा, 'जब हम 2023 में वर्ल्ड कप में हारे थे तब अपने हम सभी का हौसला बढ़ाया था। अब जब हम चैंपियन बने हैं तो ये खुशी हमें आपके साथ बिताने का मौका मिल रहा है। इससे हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।' इसके साथ राहुल ने टूर्नामेंट के दौरान लड़ने का जज्बा दिखाने के लिए टीम के सभी लड़कों की सराहना की। राहुल ने कहा कि इस टीम ने जो उपलब्धि हासिल की है, उससे कई युवा लड़के और लड़कियां प्रेरणा लेंगे।
रोहित शर्मा ने पीएम को बताई बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने की वजह
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से फाइनल जीतने के बाद पिच की मिट्टी को खाने की वजह का खुलासा करने को कहा। रोहित ने कहा, 'मैं उस उपलब्धि को हासिल करने के एहसास को अपने साथ रखना चाहता था। इस वजह से मैंने ऐसा किया था। इससे पहले हम कई बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के पास पहुंचकर उसे जीत नहीं पाए थे, लेकिन इस बार हमने ख़िताब अपने नाम किया।'
इसके अलावा रोहित ने स्लो मोशन में अजीबोगरीब तरीके से जाते जाकर ट्रॉफी को पकड़ने की वजह भी बताई और इसके पीछे किसका दिमाग था, उनके नाम भी बताए।
इस पल को मैं कभी नहीं भूलूंगा- विराट कोहली
टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रहेगी कि मैं पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए योगदान नहीं दे पाया था। हालांकि इसके बावजूद राहुल भाई (कोच राहुल द्रविड़) ने मेरा समर्थन किया और उन्हें भरोसा था कि समय आने पर मैं टीम के लिए परफॉर्म करूँगा। फाइनल मैच के बारे में बात करते हुए किंग कोहली ने कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे फाइनल में खुद को परिस्थिति के हवाले कर देना चाहिए और फोकस करना चाहिए। हमने हर पल को एन्जॉय किया। मैं यह नहीं बता सकता कि हमारे अंदर क्या चल रहा था।'