PM Narendra Modi on India and Pakistan Cricket Teams: क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच की राइवलरी वर्ल्ड फेमस है। दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो फैंस का उत्साह देखने लायक होता है। फैंस और क्रिकेट के जानकारों के बीच हमेशा ये डिबेट चलती रहती है कि इन दोनों में से कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच की राइवलरी पर टिप्पणी की और उन्होंने ये भी बताया कि दोनों में कौन सी टीम बेहतर है।
पीएम मोदी ने बताया भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बेहतर
बता दें कि पिछले लम्बे समय से भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप के दौरान ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जिसमें रोहित शर्मा की सेना ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। उस जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे, जिनके बल्ले से शानदार शतकीय पारी आई थी।
हाल ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी पॉडकास्ट लैक्स फ्रीडमैन में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इसमें मोदी से भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी को लेकर सवाल किया गया और उनसे किसकी टीम बेहतर ये बताने को भी कहा गया।
इस पर मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जा देने की शक्ति है। खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ लाती है। इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को बदनाम किया जाए। मेरा मानना है कि खेल मानव विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। ये लोगों आपस में जोड़ते हैं।'
मोदी ने आगे कहा कि कौन बेहतर है और कौन नहीं, तो जब खेल की तकनीक की बात आती है, तो मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं। केवल वे ही बता सकते हैं कि कौन सी टीम खेल में बेहतर है और कौन से खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन कभी-कभी, परिणाम खुद ही सब कुछ बता देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है। कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और परिणाम से पता चला कि कौन सी टीम बेहतर थी।'