पीएम मोदी कर सकते हैं नए NCA का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Photo Credit: X@Dharma4X and X@jay shah
Photo Credit: X@Dharma4X and X@jay shah

PM Modi to Inaugurate New NCA Academy: भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बीसीसीआई लगातार प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में बेंगलुरु में तैयार हुई नई नेशनल क्रिकेट अकादमी भी शामिल है, जिसे बीसीसीआई ने करोड़ों रूपये खर्च करके बनवाया है और जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है। इस नई अकादमी का उद्घाटन इसी महीने होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितम्बर को बेंगलुरु में तैयार इस नई एनसीए का उद्घाटन कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि बेंगलुरु में नई क्रिकेट अकादमी तैयार है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान ही इसका उद्घाटन होगा। उनके सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के हाथों से इसकी शुरुआत होगी। इस अकादमी के निर्माण में करीब 500 करोड़ की लागत आई है।

2000 में हुई थी नेशनल क्रिकेट अकादमी की शुरुआत

नेशनल क्रिकेट अकादमी की शुरुआत हुए दो दशक से ज्यादा समय हो गया है और ये तब से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में परिसर में चलाई जा रही है। पिछले कई सालों से अकादमी को नया रूप देने की बात हो रही थी, लेकिन इस पर अमल नहीं होता था। आखिरकार 2019 में जय शाह ने इसके निर्माण का बीड़ा उठाया। हालांकि, इस दौरान कोविड 19 महामारी ने इसमें बाधा जरूर डाली और 2022 में फिर से कार्य शुरू हुआ। दाई साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार NCA अब तैयार है।

नई नेशनल क्रिकेट अकादमी में क्या होगा खास?

नई नेशनल क्रिकेट अकादमी कई मायनों में खास है, ये आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें तीन वर्ल्ड क्लास स्टेडियम हैं। इसके अलावा 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर पिच, ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, नए जमाने की ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान से जुड़ी चीजें भी शामिल हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 243 कमरे, 16 हजार वर्ग में फैला जिम और ओपन एयर थिएटर भी होगा। वहीं, इसमें बैंक, फार्मेसी, कूरियर, सैलून, एटीएम जैसी कई और सुविधाएं भी शामिल हैं। इसका आकर भी पुराने एनसीए के मुकाबले काफी बड़ा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications