विराट कोहली को लोकप्रिय फिल्म डेटाबेस साइट ने बताया एक्टर, प्रोफाइल की तस्वीर हो रही वायरल 

विराट कोहली वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं
विराट कोहली वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है, जिन्होंने कई मौकों पर अहम पारियां खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। मैदान पर किंग कोहली जहाँ अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का मनोंरजन करते हैं, वहीं ऑफ द फील्ड अपने लुक्स और मजाकिया अंदाज के जरिये सभी का दिल जीतते हैं। यही वजह है कि लगभग हर उम्र वर्ग के लोग उनके फैन हैं और मौजूदा समय में वह विश्व के सबसे फेमस एथलीट्स में से एक हैं।

Ad

भारतीय कप्तान की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता देखकर कुछ प्लेटफॉर्म उनके पेशे को लेकर दुविधा में हैं, जिसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला। कलाकारों, फिल्मों, टीवी प्रोग्राम और वीडियो गेम्स के बारे में दर्शकों को विभिन्न जानकारी उपलब्ध करवाने वाली लोकप्रिय डेटाबेस साइट आईएमडीबी (IDMb) पर विराट कोहली का प्रोफाइल बना हुआ दिखा, जिसमें उनके बायो में एक्टर लिखा हुआ है। बता दें कि किंग कोहली ने कई बार फैंस को विज्ञापनों में अपनी गजब की एक्टिंग के जरिये चौंकाया है।

आप भी देखें IDMb पर बनी कोहली की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट:

Ad

34 वर्षीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की और दोनों कई विज्ञापनों में साथ नजर आ चुके हैं। आईएमडीबी में उनकी प्रोफाइल में जन्म तारीख और जन्म स्थान लिखा हुआ है। इसके अलावा बताया गया कि वह 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2008 आईपीएल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (1996) के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचाई और दोनों का एक बच्चा है।

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट इन दिनों वर्ल्ड कप में खेले रहे हैं, जिसमें उनका शानदार फॉर्म जारी है। टूर्नामेंट में आज वह चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications