श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला (SRI vs IRE) गॉल में खेला गया जिसमें मेजबान टीम को एक बड़ी जीत मिली और सीरीज भी अपने नाम की। इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने ढेर सारे रन बनाये लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली, जिन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए। मुकाबले में सात विकेट लेने के लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मुकाबले के अंतिम दिन जयसूर्या ने 71 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया और अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।
आयरलैंड की दूसरी पारी में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लेकर जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किये। उन्होंने सातवें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया हुआ और वेस्टइंडीज के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे किये थे। वेलेंटाइन ने यह उपलब्धि दिसंबर, 1951 में हासिल की थी।
31 वर्षीय जयसूर्या टेस्ट प्रारूप में डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था और उस मुकाबले में 12/177 के आंकड़े दर्ज किये थे, जो डेब्यू मैच में चौथे सर्वश्रेष्ठ हैं। बाएं हाथ का स्पिनर अपने करियर में अब तक छह बार पारी में पांच विकेट ले चुका है।
इसके साथ ही जयसूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर और इंग्लैंड के टॉम रिचर्डसन की भी बराबरी की और इन सबसे साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। फिलेंडर ने 2012 में और टॉम रिचर्डसन ने 1896 में 50 विकेट विकेट पूरे किये थे।
ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर हैं सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
वहीं अगर इस मुकाम पर सबसे तेज पहुँचने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर हैं, जिन्होंने महज छह टेस्ट मुकाबलों में 50 विकेट पूरे किये थे। उनका रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। उन्होंने 1888 में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी।