T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड को लेकर पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और कई पूर्व खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से बल्लेबाजों और गेंदबाजों का चयन कर रहे हैं। इस बीच प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंद के भारतीय स्पिनरों का चयन किया है, जिसमें उन्होंने अनुभवी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं दी है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज का भी हिस्सा हैं लेकिन पहले दो मुकाबलों में बेंच पर ही रहे। ओझा ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपनी पसंद बताया।
रविंद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका में T20I स्क्वाड में चुना गया था लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल नहीं हैं। शायद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है। वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल मोहाली और इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में प्लेइंग XI का हिस्सा बने।
कलर्स सिनेप्लेक्स पर चर्चा के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर से पूछा गया कि वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में कितने स्पिनर चाहते हैं और वे कौन होने चाहिए। ओझा ने अपनी पसंद के स्पिनरों का नाम बताया और कहा,
मेरे हिसाब से तीन स्पिनर होने चाहिए। नंबर एक रविंद्र जडेजा, जिनके पास काफी अनुभव है। इसके बाद मेरे लिए (रवि) बिश्नोई। तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल हैं, जो काफी चतुर हैं।
प्रज्ञान ओझा ने अक्षर की बल्ले और गेंद से मैच जिताने की क्षमता का भी जिक्र किया और कहा,
वह जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं, वह मैच विनर भी हैं। जब भी उनके हाथ में बल्ला या गेंद होती है तो वह आपके लिए मैच बनाकर देते हैं।
गौरतलब हो कि अक्षर पटेल ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर दो सफलताएं भी हासिल की। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।