पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट दिए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस मकसद के लिए विराट और रोहित को रेस्ट दिया गया था, वो मकसद पूरा नहीं हुआ। इन दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति में टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दो मैचों में नहीं खिलाया गया था। पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसके बाद दूसरे वनडे में इन दोनों दिग्गजों को खिलाया भी नहीं गया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। वहीं तीसरे वनडे में भी इन दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और रेस्ट दे दिया गया।
युवा प्लेयर्स को पता होना चाहिए कि पारी कैसे बनाई जाती है - प्रज्ञान ओझा
टीम मैनेजमेंट दूसरे खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें आजमाना चाहती थी लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक युवा खिलाड़ियों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
जब आप 50 ओवरों का गेम खेलते हैं तो ये काफी जरूरी हो जाता है कि अपनी पारी को किस तरह से पेस करते हैं। रोहित और विराट के बिना मिडिल ऑर्डर ढह गया। थिंक-टैंक विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट देना चाहता था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। वर्ल्ड कप से पहले नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में इन यंगस्टर्स को मिले मौकों का फायदा उठाना चाहिए। इन्हें पता होना चाहिए कि पारी को किस तरह से पेस किया जाता है। इन कमियों को जितना जल्द हो सके दूर करने की जरूरत है। ताकि अगर जरुरत पड़ने पर सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा सकें।