Pragyan Ojha on Hardik Pandya Leadership : टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने हार्दिक पांडया और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को अहम सलाह दी है। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में काफी जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए। ओझा के मुताबिक हार्दिक को लीडर की तरह खेलना चाहिए, क्योंकि अगर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कुछ हो जाता है तो फिर कप्तानी हार्दिक पांड्या ही करेंगे। ऐसे में उन्हें अभी से इसकी तैयारी करके रखनी चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि उप कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा अगर किसी वजह से बाहर बैठते हैं तो फिर हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। गेंद और बल्ले दोनों से वो फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठे हैं।
हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए - प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा के मुताबिक हार्दिक पांड्या को समझदारी से खेलना चाहिए। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या एक लीडर की तरह खेलें, क्योंकि अगले कमांडर वही हैं। अगर रोहित शर्मा को कुछ हो जाता है। हम ऐसा नहीं चाहते हैं लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर हार्दिक ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इसीलिए उन्हें उस हिसाब से तैयार रहना चाहिए। जब वो बैटिंग कर रहे हों तो फिर वो जिम्मेदारी उठाना चाहिए। हार्दिक पांड्या टीम को एक बैलेंस प्रदान करेंगे। जब भी हम भारतीय टीम के सेलेक्शन की बात करते हैं तो हार्दिक का नाम हमेशा आता है। वो टीम को वो बैलेंस देते हैं, जिससे आपको एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने का मौका मिल जाता है। इसी वजह से हम चाहते हैं कि वो आईपीएल में जो हो रहा है, उसे भूल जाएं और मानसिक रुप से वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहें। वो अपना फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर रखें, क्योंकि ये ज्यादा जरुरी है।