तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने भारतीय वनडे टीम में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए तस्वीर शेयर की और अपने लिए इसे एक प्राउड मोमेंट बताया है।
अपने अफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन जर्सी। मेरे सीने पर लगा ये बैज किसी क्राउन से कम नहीं है।"
ये भी पढ़ें: रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी शानदार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
संजय बांगर ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। संजय बांगर के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा काफी समय से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में संजय बांगर से प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा "प्रसिद्ध कृष्णा को लिमिटेड ओवर्स में काफी लंबे समय से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जा रहा है। जब मैं टीम का कोच था तभी उनके बारे में चर्चा होती थी।"
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
प्रसिद्ध कृष्णा के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 24 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। 2018 के सीजन में खासकर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और खासकर डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ हुई थी।
सीरीज के आगाज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो देखना चाहेंगे कि नए खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा,
"ये देखना काफी दिलचस्प होगा। कई सारे नए प्लेयर्स को वनडे टीम में मौका मिला है। मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि ये प्लेयर किस तरह से खेलते हैं।"