Pratik Utekar reacts on dating rumors with Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी निजी जिंदगी में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक दूसरे को इंस्‍ट्राग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। तलाक की खबरों के बाद से धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ भी जोड़ा जा रहा है। एक समय पर धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। फैंस का कहना था कि प्रतीक को धनश्री डेट कर रही हैं। वहीं धनश्री के चहल से तलाक की खबरों के बीच प्रतीक का नाम फिर से चर्चा में आ गया है। इस पर प्रतीक ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।धनश्री वर्मा से नाम जुड़ने पर प्रतीक का आया रिएक्शनप्रतीक उतेकर ने कहा कि इन अफवाहों में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने कहा है कि सभी से आग्रह किया कि सिर्फ एक वायरल तस्वीर के आधार पर किसी भी तरह की बात को हवा नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक फोटो देखकर दुनिया कहानियां बनाने, कमेंट करने और डायरेक्ट मैसेज करने के लिए बहुत फ्री है। बड़े हो जाओ गाइज। बता दें कि प्रतीक और धनश्री ने कुछ समय पहले एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आए थे। उस फोटो में प्रतीक ने धनश्री को पीछे से हग किया हुआ था। इस वजह से दोनों को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि धनश्री को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के साथ ही यजुवेंद्र चहल ने उनकी सारी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दी हैं। इसी वजह से पूरी तरह से संकेत मिल रहे हैं कि उनके और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक धनश्री की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।