Praveen Kumar Backs Rohit Sharma and Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से करारी शिकस्त देने के साथ अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले। लेकिन इसके बावजूद भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने दोनों दिग्गजों का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट ने ही क्या टीम इंडिया को हर मैच जिताने की जिम्मेदारी ली है?
प्रवीण कुमार ने रोहित और विराट को किया सपोर्ट
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में कुल 11 रन बनाए। वहीं,विराट भी सिर्फ 23 रन बनाने में सफल हो पाए। दोनों के खराब प्रदर्शन पर जब प्रवीण कुमार को प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, 'उससे फर्क नहीं पड़ता। जरूरी थोड़ी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ही सारी जिम्मेदारी ले ली देश की, कि वही रन बनाएंगे और मैच जिताएंगे। हो जाता है एक-दो मैच में ऐसा। हम लोग उनको पकड़ रहे हैं और भी तो खिलाड़ी हैं। भारत का टीम संयोजन बहुत अच्छा है और वो एक जुट होकर परिवार जैसे खेल रहे हैं।
प्रवीण कुमार ने जो प्रतिक्रिया दी है वो बिल्कुल सही है। विराट और रोहित कई सालों से टीम इंडिया की रीढ़ बने हुए हैं। मौजूदा विश्व क्रिकेट में इनकी गिनती सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है और रिकॉर्ड भी इस बात की गवाही देते हैं। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि कानपूर टेस्ट में विराट और रोहित के बल्ले से रन निकलेंगे, जिकसी शुरुआत 27 सितम्बर से होगी।
पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एक बार फिर से फैंस का दिल जीता। उन्होंने दूसरी पारी में 113 रन की बेहतरीन पारी खेली, जो कि उनके करियर का छठा शतक रहा। वहीं, बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट भी दर्ज किए।