IPL 2024 के आगाज से पहले कई टीमों ने अपने फैसलों से चौंकाया है और ऐसा ही काम मुंबई इंडियंस (MI) ने भी किया था, जब उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ट्रेड के माध्यम से शामिल किये गए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाये जाने की घोषणा की थी। फैंस के साथ-साथ कई जानकार फ्रेंचाइजी के इस फैसले से सहमत नहीं दिखे थे। अब इस मामले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनके मुताबिक पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने कप्तानी में बदलाव से पहले रोहित से जरूर बातचीत की होगी। वहीं, प्रवीण का यह भी मानना है कि कप्तानी जाने का रोहित पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपना काम बखूबी पता है।
हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में आईपीएल कप्तानी का डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया था। इसके बाद, अगले सीजन भी उनकी अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक को गुजरात टाइटंस से कैश ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया और फिर उन्हें कप्तान भी बना दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, प्रवीण कुमार ने मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर कहा,
मुझे नहीं लगता कि इससे (मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने का) किसी भी तरह से रोहित पर असर पड़ेगा क्योंकि वह अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं। रोहित को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वह कप्तान हैं या नहीं। मुझे यकीन है कि मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने इस फैसले (हार्दिक को कप्तानी देने से पहले) रोहित से बात की होगी। रोहित से बिना किसी बातचीत के एमआई इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकता।
गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस ने अपनी पाँचों आईपीएल ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीती हैं और इस खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी को कामयाब बनाने में बेहद अहम योगदान रहा है। अब देखना होगा कि आगामी सीजन में वह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में किस तरह अपनी भूमिका से न्याय करते हैं।