आईपीएल के 12वें सीजन का 11वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने लेकिन मैच शुरु होने से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बन गया।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से युवा ऑलराउंडर प्रयास राय बर्मन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया और इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। प्रयास ने महज 16 साल 157 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला। प्रयास रॉय बर्मन पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के रहने वाले हैं और वो बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हैं। वो एक स्पिनर हैं और साथ ही एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। प्रयास बर्मन ने लिस्ट-ए में अब तक कुल 9 मैचों में 11 विकेट लिए हैं, इसके साथ ही 4 टी-20 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल के इतिहास में प्रयास रॉय बर्मन से पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान थे, उन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था। मुजीब उर रहमान और प्रयास रॉय बर्मन में एक बात की समानता है कि दोनों खिलाड़ी स्पिनर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान हैं, जिन्होंने 17 साल 111 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। सरफराज खान के बाद इस लिस्ट में प्रदीप सांगवान 17 साल 179 दिन और वाशिंगटन सुंदर 17 साल 199 दिन हैं।
प्रयास रॉय बर्मन ने दिल्ली के रामपाल क्रिकेट अकादमी में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया। दिल्ली में आने से पहले प्रयास दुर्गापुर में एक अच्छे खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने दुर्गापुर क्रिकेट सेंटर में ट्रेनिंग ली और सब-जूनियर अंडर-14 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जूनियर टीम में उनका चयन हुआ।
प्रयास रॉय बर्मन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू मैच में गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 56 रन दिये। प्रयास को अपने डेब्यू मैच में विकेट तो नहीं मिला लेकिन जब प्रयास बल्लेबाजी करने के लिए आये तब उन्होंने 24 गेंद पर 2 चौके कि मदद से 19 रन की एक छोटी सी पारी खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं