तेज गेंदबाज:भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी
हालांकि भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में नहीं हैं, वह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। भुवी का स्विंग पर काफी नियंत्रण है, और इंग्लैण्ड की परिस्थितियों में वह कारगर होने वाले है।
जसप्रीत बुमराह क्रिकेट विश्वकप में कोहली के साथ भारत के लिए प्रमुख सदस्यों में से एक हैं। वह अपने दम पर मैच जितवा सकते हैं। वह निश्चित ही 2019 विश्व कप में भारत के ट्रम्प कार्ड बनने जा रहे हैं।
मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैचो के बड़े खिलाड़ी हैं उनके आंकड़े उनकी सफलता की कहानी बयां करती है। वह इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में बहुत प्रभावी हो सकते है। पिछले एक साल में भारत को बड़ी सफलता मिली है, इसका मुख्य कारण तेज गेंदबाजी विभाग रहा हैं। अगर तीनों तेज गेंदबाज अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सफल हो पाते हैं, तो कोहली की टीम के पास टूर्नामेंट जीतने का शानदार मौका हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं