IPL 2020 - कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अनुमानित विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

#3 आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल कोलकाता के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आए थे। रसेल ने पिछले साल आईपीएल में कोलकाता को कुछ मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताये थे। रसेल अपने ऑलराउंड खेल की वजह से इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। रसेल के प्रभाव को देखते हुए उनका खेलना बिलकुल तय हैं।

#4 सुनील नारेन

सुनील नारेन
सुनील नारेन

आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 143 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट लेने वाले सुनील नारेन कोलकाता टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं। सुनील न केवल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी में बहुत ही कम रन भी खर्च करते हैं और प्रमुख खिलाड़ियों की विकेट भी चटकाते हैं।

सुनील ने लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा किया है और यही कारण है कि कोलकाता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है और इस साल भी वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को 2014 के बाद फिर से एक बार खिताब जिताने के इरादे से मैदान मे उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma