Preity Zinta Messgae To Punjab Kings Team : आईपीएल 2025 के लिए अभी से टीमों की तैयारियां शुरु हो गई हैं। हर एक टीम का कैंप लग चुका है और इस दौरान जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं वो आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं टीम मालिक भी अभी से अपनी-अपनी टीमों को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी टीम को एक खास मैसेज दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले बताया है कि खिलाड़ियों को इस सीजन क्या करने की जरूरत है।
पंजाब किंग्स आईपीएल के पहले सीजन से टूर्नामेंट में भाग ले रही है। पहले टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था और उसके बाद पंजाब किंग्स कर दिया गया। हालांकि इतने सीजन के बावजूद पंजाब किंग्स एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सके हैं। इस बार पंजाब किंग्स के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी और कोच हैं। ऐसे में टीम से काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही है।
पंजाब किंग्स टीम को प्रीति जिंटा का खास संदेश
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा से एक फैन ने सवाल किया कि वो अपनी टीम को क्या मैसेज इस बार देना चाहेंगी। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा,
पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को मेरा मैसेज इस बार यही है कि बाहर की चीजों पर ध्यान मत दो। केवल अपने गेम पर फोकस करे और कोच रिकी पोंटिंग की सुनो। एक टीम के तौर पर खेलो और मैदान में जमकर इंज्वॉय करो। हम सबके लिए इस बार कप जीतकर लेकर आओ।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में 25 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अपने पहले ही मैच में पंजाब को अहमदाबाद जाना होगा और वहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना होगा। पहले दो मैच लगातार अवे खेलने के बाद पंजाब की टीम लगातार दो घरेलू मैच खेलेगी। इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे। इसके अलावा उनकी टीम में युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।