Preity Zinta share Romantic Photo with Husband: बॉलीवुड एक्ट्र्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल की वजह से भारत में मौजूद हैं। आईपीएल के पूरे सीजन में वो अपनी टीम को चीयर कर सकें इसलिए वह भारत में ही नजर आती हैं। इस सीजन उनकी टीम पंजाब किंग्स शानदार खेल भी रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स मैदान मारते हुए प्ले ऑफ की रेस में बनी है। टीम के शेड्यूल से थोड़ा ब्रेक मिलते ही मालकिन प्रीति जिंटा अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुईं नजर आईं, उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, आपको दिखाते हैं प्रीति जिंटा की यह तस्वीर।
प्रीति जिंटा ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने आज सुबह सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टट शेयर की है, तस्वीर में प्रीति जिंटा अपने पति की गोद में बैठी हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने इसके कैप्शन में लिखा- मंडे मूड, उन्होंने पतिपरमेश्वर का हैशटैग भी लगाया। अब रोमांटिक तस्वीर से एक बात तो पता चल गई कि ये मंडे यानी 28 अप्रैल की ही है। लेकिन, ये रोमांटिक तस्वीर कहां और किस जगह की है, उस बारे में कुछ दावे से नहीं कहा जा सकता।
फैंस प्रीति जिंटा की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने मेरी पसंदीदा जोड़ी PZ, जीन आईपीएल के लिए यहाँ कब आ रहे हैं? उन्हें यहां सब मिस कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही देखेंगे! आप दोनों को प्यार… हमेशा। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा इस वक्त को पंजाब किंग्स बढ़िया खेल रही है रिलेक्सेशन तो बनता है।
IPL में शानदार प्रदर्शन कर रही है प्रीति जिंटा की टीम
IPL 2025 में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की बात करें तो वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। पंजाब का पिछला मैच KKR के साथ रहा, अब पंजाब किंग्स को अपने अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है। ये मुकाबला 30 अप्रैल को चेपॉक पर खेला जाना है. पंजाब ने अभी तक सिर्फ 9 मैच खेले हैं, ऐसे में वो अपने अगले बाकी बचे मैचों को जीतता है तो प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकता है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।