Punjab Kings can use RTM Card for these 3 players in IPL Mega Auction 2025: पंजाब किंग्स अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने कप्तानों से लेकर खिलाड़ियों तक कई बदलाव भी किए, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। ऐसे में अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मद्दनेजर पंजाब किंग्स की नजर वापस से एक बेहतरीन टीम बनाने की ओर होगी।
इसी वजह से आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त नीलामी के दौरान अहम खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना फ्रेंचाइजी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है। अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सभी टीमों को मेगा ऑक्शन से पहले अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा और दो के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, बाकी के खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
Punjab Kings इन तीन खिलाड़ियों के लिए कर सकती है RTM कार्ड का उपयोग
3. आशुतोष शर्मा
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले आशुतोष शर्मा को एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में देखा गया था। आशुतोष ने पूरे सीजन में 11 मैच खेलते हुए 167.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे। उन्होंने निचले क्रम में आकर कुछ शानदार पारियां खेली थी। इसी के चलते पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
2. शशांक सिंह
शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने 14 मुकाबले खेलते हुए 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। इस दौरान शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी को मैदान पर कमाल करते हुए मुश्किल मैचों को जीत में तब्दील करते देखा गया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर शशांक बीते सीजन पंजाब किंग्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुए थे। ऐसे में पंजाब किंग्स की तरफ से मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड की लिस्ट में शशांक सिंह भी प्रबल दावेदार हैं।
1. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल आईपीएल में बीते कई सीजन से डेथ ओवर्स में लगातार विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। बतौर हिटर मध्य या निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हर्षल ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने में भी माहिर हैं। आईपीएल 2024 में 14 मैच में 24 विकेट हासिल करते हुए हर्षल पटेल पर्पल कैप विजेता रहे थे। बतौर गेंदबाज हर्षल ने आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में उनके लिए पंजाब किंग्स आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।