पंजाब किंग्स का ऑलराउंडर नई टीम में हुआ शामिल, वॉर्नर समेत कई धाकड़ खिलाड़ी लीग का हिस्सा

sikander raza and david warner signed for zim afro t10 league season 2
सिकंदर रजा और डेविड वॉर्नर जिम-एफ्रो टी10 के दूसरे सीजन में नजर आएंगे (Photo Credit: X/@AdamTheofilatos, Getty)

Zim Afro T10 second season draft: टी20 क्रिकेट के बाद, अब टी10 क्रिकेट का रोमांच भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चलते दुनियाभर में कई बड़ी टी10 लीग का आयोजन भी शुरु हो गया है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे जिम्बाब्वे में आगामी 21 सितंबर से आयोजित होने वाले जिम एफ्रो टी10 लीग के दूसरे सीजन के बारे में, जिसमें ड्राफ्ट हाल ही संपन्न हुआ। सभी फ्रेंचाइजी ने प्लेयर ड्राफ्ट द्वारा अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को हरारे में खेला जाएगा।

जिम एफ्रो टी10 लीग के दूसरे सीजन में आईपीएल 2024 का हिस्सा रहे खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिसमें मुख्य रूप से पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले धाकड़ कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। इसके अलावा कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, कार्लोस ब्रेथवेट और क्रिस लिन जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी इससे हिस्सा बनेंगे। लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि प्लेयर ड्राफ्ट के लिए 400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 64 खिलाड़ियों को साइन किया गया है।

जिम एफ्रो टी10 के सभी स्क्वाड पर एक नजर

जिम्बाब्वे के टी20 कप्तान और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा जिम एफ्रो टी10 के दूसरे सीजन में जो'बर्ग बांग्ला टाइगर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं डेविड वॉर्नर बुलावायो ब्रेव्स जगुआर टीम का हिस्सा होंगे। आइए नजर डालते हैं सभी टीमों के स्क्वाड पर:

केप टाउन सैंप आर्मी

हैदर अली, डेविड विली, डेविड मालन, गुलबदीन नैब, कैस अहमद, एडम रॉसिंगटन, शाहनवाज दहानी, रोहन मुस्तफा, सलमान इरशाद, ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी, बेन करन, माइकल फ्रॉस्ट, ब्रायन चारी, तवांडा मापोसा, लियोनार्डो जूलियन और सिनेथ जयवर्धने।

डरबन वोल्व्स

कॉलिन मुनरो, मार्क चैपमैन, विल स्मीड, शरजील खान, मुहम्मद इरफान, यासिर शाह, मोहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद वसीम, रेगिस चकबावा, गैरी बैलेंस, टिनोटेंडा मापोसा, डोनाल्ड तिरिपानो, इनोसेंट कैया, इमैनुएल बावा, मबेकी जोसेफ और रवीन डी सिल्वे।

जो'बर्ग बांग्ला टाइगर्स

क्रिस लिन, कुसल परेरा, चरिथ असलंका, हजरतुल्लाह जजई, एडम मिल्ने, ल्यूक वुड, करीम जनत, जॉर्ज लिंडे, मोहम्मद शहजाद, सिकंदर रजा, टेंडाई चटारा, अंतुम नकवी, ताशिंगा मुसेकिवा, जॉनाथन कैंपबेल, तिनशे मुचावेया, किमानी मेलियस और केविन कोथिगोडा।

एनवाईएस लागोस

ब्लेसिंग मुजराबानी, थिसारा परेरा, आसिफ अली, नजीबुल्लाह जादरान, बिनुरा फर्नांडो, अखिलेश बोगुडुम, ओशेन थॉमस, अविष्का फर्नांडो, मतिउल्लाह खान, रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे, डायोन मायर्स, रोमारियो रोच, न्याशा मायावो, न्यूमैन न्यामुरी, जोशुआ बिशप और कवीश सतसारा।

बुलावायो ब्रेव्स जगुआर

डेविड वॉर्नर, कार्लोस ब्रैथवेट, निक हॉब्सन, कोबे हर्फ्ट, लॉरी इवांस, साबिर अली, अकीला धनंजय, अनामुल हक, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ली माधेवेरे, पनाशे तारुविंगा, विक्टर चिरवा, किर्क मैकेंजी और विशास थेवमिका।

हरारे बोल्ट्स

दासुन शनाका, जेम्स नीशम, जॉर्ज मुन्से, रिशद हुसैन, शेहान जयसूर्या, केनर लुईस, रिचर्ड ग्लीसन, जुनैद सिद्दीकी, लाहिरू मिलन्था, सीन विलियम्स, फराज अकरम, ब्रैंडन मावुता, ल्यूक जोंग्वे, एलेक्स फलाओ, अरिंशतो वेझा, माइकल पामर और जनिष्का परेरा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications