3 खिलाड़ी जिनकी आईपीएल 2025 से पहले जा सकती है कप्तानी

Neeraj
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए

3 players could lose captaincy IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस का रोमांच चरम सीमा पर है। हर टीम को लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी कौन से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेंगी। इस मामले में असली मजा बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा होने के बाद देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। वहीं, आईपीएल 2025 में कई टीमें अपने कप्तान को भी बदल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने वाले हैं, जिनकी आईपीएल 2025 से पहले कप्तानी जा सकती है।

3 खिलाड़ी जिनकी IPL 2025 से पहले कप्तानी जा सकती है

3. सैम करन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर्स में से एक सैम करन पंजाब किंग्स टीम के अहम सदस्य हैं। वह पिछले सीजन में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तानी का जिम्मा संभालते नजर आए थे। लेकिन करन बतौर खिलाड़ी और कप्तान दोनों विभागों में फ्लॉप साबित हुए थे। पंजाब की टीम अब करन के कन्धों पर कप्तानी की जिम्मेदारी डालने की गलती नहीं करेगी। उसकी कोशिश आगामी ऑक्शन में किसी अनुभवी कप्तान को खरीदने की भी रहेगी।

2. शुभमन गिल

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान बनाए गए थे। कप्तानी का बोझ कन्धों पर आने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी ही मानों भूल गए थे। चैंपियन की तरह खेलने वाली गुजरात पूरे सीजन के दौरान जीत के लिए तरसती नजर आई थी। गुजरात 14 में से सिर्फ पांच मुकाबले जीत पाई थी और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जीटी चाहेगी कि वो हार्दिक पांड्या जैसे किसी दूसरे खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में इस बार हासिल करने में सफलता हासिल कर पाए।

1. फाफ डू प्लेसी

आईपीएल 2022 से पहले विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने फाफ डू प्लेसी पर भरोसा जताया था। लेकिन वह तीन सीजन में टीम को ट्रॉफी जिता पाने में सफल नहीं हो पाए। पूरी उम्मीद है कि आरसीबी डू प्लेसी को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं करेगी। ऐसे में आगामी सीजन में आरसीबी की टीम में भी नया कप्तान नजर आ सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now