3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में किया प्रभावित, IPL ऑक्शन में लग सकती है अच्छी बोली

मुशीर खान और मानव सुथार ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
मुशीर खान और मानव सुथार ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

3 Uncapped Players Could Get Big In IPL 2025 Auction : दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला जारी है। जबकि इंडिया सी और इंडिया के बीच मैच खत्म हो चुका है। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी को आसानी से 4 विकेट से हरा दिया। इन दोनों ही मुकाबलों में कई सारे बड़े खिलाड़ी फ्लॉप हो गए। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि कुछ प्लेयर्स ने जरूर अपने परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा प्रभावित किया।

हम आपको तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में काफी प्रभावित किया है। इसी वजह से इनके लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी अच्छी बोली लग सकती है।

3.सारांश जैन

इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए सारांश जैन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इंदौर के रहने वाले इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट चटकाए। सारांश जैन एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। अभी तक उनके पास ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन आईपीएल में टीमें ऐसे प्लेयर्स को पिक करती हैं जिनके बारे में कोई ज्यादा जानता ना हो। इसी वजह से गुमनाम से दिखने वाले सारांश जैन आईपीएल में अच्छे दाम में बिक सकते हैं।

2.मानव सुथार

मानव सुथार दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसकी वजह से उनकी इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। मानव सुथार ने इंडिया डी की दूसरी पारी के दौरान 19.1 ओवर में 7 मेडन रखते हुए 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए। मानव सुथार आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान सुधार 2 ओवर में 26 रन दे दिए थे। हालांकि इस बार उनके लिए काफी अच्छी बोली लग सकती है।

1.मुशीर खान

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 373 गेंद पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है। मुशीर खान स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं और इसी वजह से किसी भी टीम के लिए वो काफी उपयोगी ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now