मुशीर खान की लग सकती है लॉटरी, टीम इंडिया में इस फ्लॉप खिलाड़ी की ले सकते हैं जगह

मुशीर खान ने काफी बेहतरीन बैटिंग की (Photo Credit - @mufaddal_vohra/Getty)
मुशीर खान ने काफी बेहतरीन बैटिंग की (Photo Credit - @mufaddal_vohra/Getty)

Musheer Khan Could Replace Big India Player In Team : दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में भले ही वो बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन पहली पारी में उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की। मुशीर खान ने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि वो जल्द ही इंडियन टीम में भी अपनी जगह पक्की कर लेंगे। जिस पिच पर इंडिया के लिए खेल चुके बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, उस पिच पर मुशीर खान ने काफी समझदारी से बैटिंग की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

पहले बैटिंग करते हुए इंडिया बी की बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने महज 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि पारी जल्दी ही सिमट जाएगी। हालांकि इसके बाद मुशीर खान ने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया और नवदीप सैनी के साथ मिलकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान मुशीर खान ने 373 गेंद पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए। उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इसी वजह से मुशीर खान की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है।

मुशीर खान टीम में केएल राहुल को कर सकते हैं रिप्लेस

दूसरी तरफ इंडिया ए की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फ्लॉप हो गए। केएल राहुल ने पहली पारी में 111 गेंद पर 4 चौके की मदद से 37 रन बनाए। जबकि अभी तक दूसरी पारी आई नहीं है। केएल राहुल इससे पहले भी टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनके ऊपर तलवार लटक रही है। अगर वो दूसरी पारी में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए तो फिर उनको ड्रॉप भी किया जा सकता है। मुशीर खान उनको रिप्लेस करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। मुशीर गेंदबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में एक बेहतरीन ऑलराउंड ऑप्शन टीम इंडिया को मिल जाएगा।

मुशीर खान इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी कमाल की बल्लेबाजी कर चुके हैं और अब दलीप ट्रॉफी में भी अपना टैलेंट दुनिया को दिखा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now