प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे पर जताया दुख, भारतीय विकेटकीपर के परिवार से भी की बात 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम चार बजे के बाद ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर ट्वीट किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम चार बजे के बाद ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर ट्वीट किया

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का आज सुबह दिल्ली की तरफ से जाते हुए रुड़की में एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ पन्त इस भयानक हादसे में बाल-बाल बच गए। देश भर से स्टार खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जल्दी ठीक होने की दुआएं मिल रही हैं। क्रिकेट जगत से लेकर राजनीती जगत से भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की सभी लोग मनोकामना कर रहें हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर दुख जताया है और ट्वीट करते हुए अपनी सांत्वना उनके प्रति प्रकट की है। इसके अलावा उनके परिवार वालों से भी बात की, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम चार बजे के बाद ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि, 'जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।'

ऋषभ पंत के परिवार वालों से भी की बात

प्रधानमंत्री जी ने ऋषभ पंत के परिवार वालों से भी बात की और खिलाड़ी की सेहत के बारे में अपडेट लिए। बीसीसीआई ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में बताया,

भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सुबह ऋषभ पंत के परिवार को फोन किया और उनकी कार दुर्घटना के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हम इस भाव और आश्वासन के उनके सुखदायक शब्दों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।

आपको बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी निजी खबर अच्छी नहीं थी। सुबह 3:30 बजे उनकी माता जी का भी देहांत हो गया था। प्रधानमंत्री ने अपनी माता जी को कन्धा दिया और साथ ही उनकी चिता को अग्नि भी दी। इस दुख के पहाड़ के बीच उन्होंने बंगाल में वन्दे भारत रेल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now