IND vs AUS : टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए लाइव टेलीकास्ट समेत मुकाबले से जुड़ी हर एक डिटेल

Australia v India - Men
भारतीय टीम को प्रैक्टिस मुकाबले में खेलना है

Indian Team Practice Match Live Telecast Details : भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया है और अब एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मुकाबला खेलेगी। भारतीय खिलाड़ी इस प्रैक्टिस मैच के जरिए डे नाईट टेस्ट मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को तैयार करने की कोशिश करेंगे।

Ad

भारतीय टीम डे नाईट ही प्रैक्टिस मैच खेलेगी ताकि उस हिसाब से अपने आपको ढाला जा सके। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह प्रैक्टिस मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि वो पर्थ में पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस प्रैक्टिस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 30 नवंबर को कैनबरा में सुबह और शाम के समय तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि रात को मौसम साफ रह सकता है लेकिन अगर बरसात हुई तो टीम इंडिया की तैयारियों पर इसका असर पड़ सकता है।

भारतीय टीम के डे-नाईट प्रैक्टिस मैच की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच यह मुकाबला शनिवार 30 नवंबर से खेला जाएगा। भारत के समयानुसार यह मुकाबला सुबह 9:10 बजे से शुरु होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल पर आप हॉटस्टार पर मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। हर किसी की निगाह इस प्रैक्टिस मैच पर रहेगी। खासकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को देखने के लिए फैंस उत्सुक होंगे कि ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।

Ad

प्रैक्टिस मैच के लिए भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन : जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर और जेम रयान।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications