पृथ्वी शॉ की वापसी के दरवाजे नहीं हुए बंद, मिली इस टूर्नामेंट में खेलने की सलाह; पढ़ें पूरी खबर

New Zealand v India - ODI: Game 1 - Source: Getty
New Zealand v India - ODI: Game 1 - Source: Getty

Prithvi Shaw asked to play in Police Shield: पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का सितारा माना जा रहा था लेकिन उनका करियर ढलान की तरफ जा रहा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इस बल्लेबाज को उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि शायद अब इस बल्लेबाज का करियर मुंबई के लिए खत्म होने वाला है। हालांकि, अब शॉ को राहत की खबर मिली है और मुंबई के चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी के लिए पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी है, जिसकी शुरुआत शनिवार से हो रही है। हालांकि, शॉ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन उन्होंने आगे खेलने की बात कही है।

पृथ्वी शॉ के लिए मौजूदा साल कुछ खास नहीं गुजरा है। इस साल उनका बल्ला खामोश ही रहा है और इसी वजह से उन्हें पहले रणजी ट्रॉफी के बीच में ही ड्रॉप कर दिया गया था और अब विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए घोषित हुए मुंबई के स्क्वाड में भी शॉ को शामिल नहीं किया गया। इसके बाद, इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने लिस्ट ए करियर के आंकड़े शेयर किए थे। वहीं MCA ने शॉ को ड्रॉप किए जाने के पीछे खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता को कारण बताया था। हालांकि, अब एक बार फिर मुंबई की तरफ से इस खिलाड़ी के करियर को संवारने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस शील्ड टूर्नामेंट खेलेंगे पृथ्वी शॉ

एमसीए सचिव अभय हड़प ने शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

"शॉ को मुंबई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल ने पुलिस शील्ड में मुंबई कोल्ट्स टीम के लिए खेलने के लिए कहा है, जो आज से शुरू हो रही है। जबकि वह शनिवार को पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, शॉ अगले शनिवार से पुलिस शील्ड में खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। हम चाहते हैं कि वह फिर से मुंबई के लिए खेलें।"

बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सभी वरिष्ठ क्रिकेटरों के लिए स्थानीय क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, इसमें उन खिलाड़ियों को छूट दी गई है, जो मुंबई या फिर भारतीय टीम के लिए खेलने में व्यस्त हैं। शॉ अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और घरेलू टीम से भी अपनी जगह खो चुके हैं। ऐसे में उनके पास लोकल टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications