'जैसी संगत वैसी रंगत...',पृथ्वी शॉ के कमेंट पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

निधि  तापड़िया
निधि तपाड़िया और पृथ्वी शॉ की तस्वीरें (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa,prithvishaw)

Nidhhi Tapadiaa instagram post reaction: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया का नाम एक साथ अक्सर जोड़ा जाता है। खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ और निधि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया के रिलेशनशिप की खबरें उस समय सामने आईं थी, जब एक पार्टी के दौरान शॉ ने एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह फोटो फैंस के बीच मिस्ट्री गर्ल के रूप में काफी तेजी से वायरल हुई थी।

काफी दिन तक इस मिस्ट्री गर्ल की तलाश की गई तब पता चला कि यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और मॉडल निधि तापड़िया थीं। साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली निधि कई टीवी शो के अलावा कुछ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं। निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिस पर पृथ्वी शॉ ने कुछ ऐसा कमेंट किया कि उन्होंने कहा कि जैसी संगत वैसी रंगत।

निधि ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तापड़िया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। निधि ने इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है। उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि हॉफ डॉल हॉफ डॉन। ब्लैक ड्रेस में निधि बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। उनके इस पोस्ट पर पृथ्वी शॉ ने कमेंटकर लिखा कि हॉफ डॉन नहीं फुल डॉन है तू। निधि ने भी बड़े मजाकिया ढंग से पृथ्वी शॉ के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जैसी संगत वैसी रंगत। फैंस निधि की इन तस्वीरों पर खूब प्यार दिखा रहे हैं।

निधि की पोस्ट पर पृथ्वी शॉ ने किया कमेंट (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa)
निधि की पोस्ट पर पृथ्वी शॉ ने किया कमेंट (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa)

चार साल की उम्र में आया था पहला वीडियो एल्बम

निधि महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं।बता दें कि निधि ने सोनी टीवी के मशहूर शो सीआईडी में भी काम किया है। निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 188k है। निधि ने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। निधि का पहला वीडियो एल्बम 4 साल की उम्र में रिलीज हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now